राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत पिलुई गांव स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय के परिसर में आयोजित गतिविधियों के अंतर्गत प्रधानाध्यापिका अनिता कुमारी के नेतृत्व में मंगलवार को बच्चों के साथ पौधारोपण किया गया। इस दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए शिक्षक सह पूर्व केआरपी मुकेश कुमार ने कहा कि स्वस्थ जीवन एवं स्वस्थ वातावरण के लिए पौधारोपण को बढ़ावा देना आवश्यक है। उन्होंने भोजन में पौष्टिक आहार फल-सब्जी आदि के सेवन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए जरूरी है कि पोषक तत्वों से भरपूर शाक-सब्जियों की खेती के साथ फलदार पेड़-पौधों को लगाया जाय। हालांकि उन्होंने पर्यावरण को हरा-भरा बनाये रखने के लिए मिश्रित वृक्ष लगाने पर जोर दिया। शिक्षिका रीता कुमारी ने भी अपने विचार प्रकट किया। मौके पर विद्यालय के सभी बच्चे मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा