पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के 15 पंचायतों में आम निर्वाचन 2021 को स्वच्छ एवं निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराने के लिए असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। थाना के द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता 107 के तहत कार्रवाई की जा रही है। थाना स्तर से निरोधात्मक कार्यवाही के क्रियान्वयन के लिए धारा 107 दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत वैसे चिन्हित व्यक्तियों के विरुद्ध तत्काल बंध पत्र निष्पादित कराया जाना आवश्यक है। बंध पत्र में निष्पादन में तेजी लाने के लिए थाना मशरक में 23 सितम्बर को कैंप कोर्ट का आयोजन किया गया है। कोर्ट कैम्प में मढ़ौरा अनुमंडल पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को थाना क्षेत्र के 500 से ज्यादा अवांछनीय तत्वों पर धारा 107 के तहत कारवाई की गयी हैं वैसे लोग जिन पर 107 के तहत कारवाई की गयी हैं वे सभी मशरक थाना पर सदेह उपस्थित होकर बंध पत्र भर सकतें हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा