पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड के 15 पंचायतों में चुनाव की तैयारी के बीच मशरक प्रखण्ड में बुधवार को नव पदस्थापित बीडीओ मो0 आसिफ ने योगदान किया। महज ढाई माह के कार्यकाल के बाद पुनः वैशाली से वापस बीडीओ मनोज कुमार ने नवपदस्थापित बीडीओ का स्वागत कर प्रभार सौंपा। मौके पर पंचायत चुनाव कोषांग प्रभारी सीओ ललित कुमार सिंह, बीईओ डॉ वीणा कुमारी, बीसीओ पप्पू कुमार, धर्मवीर कुमार सहित सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रभार लेते ही बीडीओ सह प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी मो आसिफ ने पंचायत चुनाव को लेकर कार्यरत विभिन्न्न कोषांगों का जायजा लेते हए प्रतिनियुक्त कर्मियों एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बीडीओ ने कहा शत प्रतिशत वैक्सीनेशन एवं शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव सभी के सहयोग से सम्पन्न कराना होगी प्राथमिकता। उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सभी आम से खास लोगों से अनुरोध है कि किसी को कोई भी शिकायत हो तो वे कार्यालय परिसर में आकर उनसे मिल सकते हैं। मौके पर स्थानान्तरित बीडीओ मनोज कुमार द्वारा अल्प समय मे प्रखण्ड कार्यालय परिसर के सौंदर्यीकरण, अस्पताल से लेकर शैक्षिक संस्थानों के प्रति सजगता की सभी ने सराहना की।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी