राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा प्रशासन द्वारा मांझी प्रखंड के बरवां गांव निवासी स्व नंदलाल सिंह के पुत्र जीतेंद्र कुमार सिंह को विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई नंदलाल सिंह महाविद्यालय जैतपुर-दाउदपुर के दानदाता के रूप में अधिसूचित किया गया है। इस संबंध में जेपीयू के कुलपति प्रो फारुक अली के निर्देशानुसार कुल सचिव डॉ . रवि प्रकाश “बबलू” द्वारा एक पत्र जारी किया गया है। श्री सिंह के नाम जारी पत्र के माध्यम से बताया गया है कि कुलपति के निदेशानुसार नंदलाल सिंह महाविद्यालय, जैतपुर-दाउदपुर, सारण के मुख्यदाता आपके पिता थे। जिनके नाम पर यह महाविद्यालय स्थापित है। इधर महाविद्यालय के विकास के लिये आपने निःस्वार्थ भाव से लोक कल्याणार्थ जो कार्य किया है, विश्वविद्यालय प्रशासन उसकी सराहना करता है तथा यह अपेक्षा रखता है कि भविष्य में भी आपके द्वारा महाविद्यालय के विकास में संरचनात्मक योगदान दिया जायेगा। आपके सराहनीय कार्यों के देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन आपको उक्त महाविद्यालय के दान-दाता के रूप में अधिसूचित करता है। समाजसेवी जितेंद्र सिंह को नंदलाल सिंह महाविद्यालय का दानदाता के रूप में अधिसूचित किए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए सारण स्थानीय निकाय विधान परिषद प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने हार्दिक बधाई देते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया है। इसी प्रकार एकमा व मांझी प्रखंड क्षेत्र के मीडिया प्रतिनिधियों ने भी श्री सिंह को बधाई दिया है। इसकी जानकारी पत्रकार केके सिंह सेंगर, वीरेश सिंह व अमित कुमार सिंह ने दी है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन