पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड के 15 पंचायतों में पंचायत चुनाव 2021 को लेकर गुरुवार को थाना परिसर में विशेष कोर्ट कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें धारा 107 से संबंधित 79 लोग शामिल हो बंध पत्र भरा। विशेष कोर्ट कैंप में प्रतिनियुक्त मढ़ौरा कार्यपालक दंडाधिकारी रमेश रंजन प्रसाद,लिपिक दुर्गा प्रसाद सहित थानाध्यक्ष राजेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि 20 अक्टूबर को होनेवाले पंचायत चुनाव को लेकर थाना के द्वारा 700 लोगों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई की गई है। लोग परेशान न हो इसके लिए थाना में कोर्ट कैंप का आयोजन किया गया है। जो लोग कैंप में नहीं पहुंच पाए हैं, उनकी परेशानी अब बढ़़ गई है। ऐसे लोग अब अनुमंडल कार्यालय मढ़ौरा पहुंच कर जमानत लेंगे।थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। कैंप में जमानत लेने पहुंचे लोगों को विशेष रूप से हिदायत दी गई है कि अगर पंचायत चुनाव में संबंधित लोगों के द्वारा किसी भी प्रकार की हरकत की जाती है तो कानूनी कार्रवाई हो सकती है। इधर थाना में कोर्ट कैंप का आयोजन होने पर 107 के आरोपियों ने खुशी जाहिर की।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा