राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। तरैयाँ थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत के फरीदनपुर ग्रामवासी रामेश्वर राऊत की दस वर्षीय पुत्री बाईक की ठोकर लगने से गंभीर रुप से घायल हो ग़ई। उसे बाइक सवार मो0जफरुद्दीन खान नेआनन फानन में तरैयाँ रेफरल अस्पताल लाकर ईलाज कराया। किशोरी की हालत खतरे से बाहर है। वहीं बाइक सवार मो जफरुद्दीन खान ने कहाँ कि वो गैस सिलेण्डर लेकर तरैया से आ रहे थे तभी अचानक फरीदनपुर मठिया ढा़ला पर ये बच्ची बाइक पर बंधे सिलेणडर से टकराकर घायल हो ग़ई। उसी समय मो जफरुद्दीन ने ही बच्ची को रेफरल अस्पताल ले जाकर इलाज कराया। इस मामले में अभी तक किसी तरह की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कि ग़ई है


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम