राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। परीक्षा नियंत्रक, बिहार संयुक्त प्रवेष प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद पटना के पत्र के आलोक में जिलाधिकारी डॉ0 निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा बताया गया कि DCECE (PE/PPE) –2021, एवं DCECE (PM/ PMM) –2021 की परीक्षा शनिवार एक पाली में पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 01:15 बजे तक एवं 26 सितम्बर को दो पाली में पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 01:15 बजे तक एवं अपराह्न 02:00 बजे से 04:15 बजे अपराह्न तक मुख्यालय छपरा स्थित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित किया जाएगा। परीक्षा हेतु जिलाधिकारी सारण को सारण जोन का जोनल कोऑडिनेटर नियुक्त किया गया है। परीक्षा के संचालन एवं आवष्यक सहयोग हेतु अतिरिक्त जोनल को- कोऑडिनेटर के रुप में अपर समाहत्र्ता डॉ गगन मोबाईल नम्बर 9473191268 को नामित किया गया है।
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि छपरा सेन्ट्रल स्कूल, घोष काॅलोनी, साँढ़ा, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, चाँदमारी रोड, ब्रजकिशोर किंडर गार्डेन, गाँधी उच्च विद्यालय-सह-इंटर कॉलेज, सारण एकेडमी, राजपूत उच्च विद्यालय-सह-इंटर कॉलेज, एन0एन0बी0 उच्च विद्यालय, मोहन नगर, राजेन्द्र कॉलेजिएट स्कूल, साधुलाल पृथ्वीचंद प्लस टू स्कूल, जिला स्कूल मलखाना चैक, विश्वेश्वर सेमिनरी इंटर कॉलेज, एस0डी0एस0 कॉलेज, तपेश्वर सिंह कॉलेज रामनगर, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, दर्शन नगर, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल शक्ति नगर, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, जनक यादव बालिका उच्च विद्यालय कटरा भगवान बाजर छपरा को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए परीक्षा केन्द्र पर स्टैटिक दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी/ महिला पुलिस पदाधिकारी, उड़नदस्ता, 1-4 सशस्त्र बल एवं महिला सिपाही की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है जो परीक्षा तिथि को प्रातः 7:00 बजे अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुँचकर परीक्षा समाप्ति के उपरांत तक विधि व्यवस्था को संधारित करेंगे। उड़नदस्ता दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को सत्त भ्रमणशील रहकर परीक्षा का संचालन कराते हुए विधि व्यवस्था को संधारित करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि पर्षद द्वारा विशेष निगरानी हेतु बायोमेटरिक इंडीफिकेशन मषीन से अभ्यर्थियों के अंगूठे का निशान, ओएमआर सीट पर बारकोड तथा फोटो कैपचर किया जाएगा।
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सभी दण्डाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक का यह दायित्व होगा कि वे परीक्षार्थियों के लिए सीट प्लान कोविड-19 के मद्देनजर निर्धारित मानकों को ध्यान में रखते हुए करेंगे। सीट प्लान को परीक्षा केन्द्र के प्रवेष द्वार, परीक्षा कक्ष के द्वार पर चस्पा करेंगे ताकि परीक्षार्थी को किसी तरह का परेशानी ना हो। परीक्षा को कदाचारमुक्त संचालन हेतु स्टैटिक दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी/महिला पुलिस पदाधिकारी, उड़नदस्ता, 1-4 सशस्त्र बल एवं महिला सिपाही अभ्यर्थियों के परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के समय पूर्णरुपेण जाँचोपरांत ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने देंगे। दण्डाधिकारी द्वारा भी एडमिट कार्ड पर छपे फोटो से परीक्षार्थी के चेहरे का मिलान कर रैन्डम चेकिंग करेंगे।
परीक्षार्थी मात्र एडमिट कार्ड एवं नीली, काली बॉल पेन के साथ परीक्षा कक्ष में प्रवेश करेंगे। अभ्यर्थी को मास्क, चप्पल एवं हाफ-शर्ट/ कुर्ती में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करेंगे। परीक्षा केन्द्र में चिट- पूर्जा, कोई किताब, ए.टी.एम. मोबाईल, कैलकुलेटर, किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गजट, चाकू, माचिस, ब्लेड आदि के प्रवेष पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। निरीक्षण के दौरान परीक्षा केन्द या कक्ष में कदाचार पाये जाने की स्थिति में संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध परीक्षा संचालन अधिनियम, 1981 के सुसंगत धारा के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।
परीक्षा के लिए अनुमंडल कार्यालय, सदर छपरा के परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका नं0-06152-242444 है जो परीक्षा के दिन प्रातः 06:00 बजे से 5:00 बजे संध्या तक कार्यरत रहेगा। जिस पर परीक्षा से संबंधित सूचना दी जा सकेगी। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी श्री रमण जी, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, मोबाइल नं0-9430927983 रहेंगी। किसी भी आकस्मिक स्थिति में जिला शिक्षा पदाधिकारी मोबाई नं0-8544411907, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा मोबाईल नं-9473191269 एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, छपरा मोबाईल नं-9431800075 को इस अवधि में परीक्षा में कदाचार एवं विधि व्यवस्था से संबंधित सूचना दी जा सकती है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा