पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड में पंचायत चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर गुरूवार को प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मो आसिफ,सीओ ललित कुमार सिंह और थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने प्रखंड के मतदान केंद्र वाले दर्जनों स्कूलों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने वहां की स्थिति का जायजा लिया और कमियों को दूर कर उसे दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित कर्मियों को दिया है। बीडीओ,सीओ और थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने को प्रखंड के सोनौली,सेमरी,गोढना समेत दर्जनों स्कूलों का निरीक्षण किया। साथ ही वहां स्थित मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया। मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं से अवगत हुए और जिन बूथों पर सुविधाएं नहीं थी। वहां पर शीघ्र ही इसकी व्यवस्था करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दी है। साथ में रहे थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने सुरक्षा संबंधी सभी जानकारी इकट्ठा किए। वही थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।इसके लिए प्रतिदिन अवांछनीय तत्वों पर कारवाई की जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा