राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से दिहाड़ी/ दैनिक मजदूरों के पलायन को रोकने के साथ ही राज्य से काम की खोज में बाहर जानेवाले श्रमिकों का उचित पुर्नवास करने के उद्देश्य से खैरा थाना क्षेत्र के उत्तर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक परिसर में चल रहे सीएससी सेंटर पर प्रखण्ड के एलइओ मनोरंजन कुमार के नेतृत्व में लगभग 50 मजदूरों को श्रमिक कार्ड वितरण किया गया। इस बाबात एलइओ मनोरंजन कुमार ने बताया की प्रखण्ड के किसी भी श्रेणी के श्रमिक हो या मजदूर हो चाहे वे किसी भी राज्य के निवासी हो यदि वह दैनिक मजदूरी व श्रमिक निर्माण चाहे वे राजमिस्त्री, कारपेंटर, लोहार, पेंटर, लेबर या फिर किसी भी तरह की मजदूरी का कार्य करते हैं तो वे सभी श्रम विभाग के तहत रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। और पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात वे श्रमिक कार्ड के तहत मिलने वाले लाभ के हकदार होंगे। और श्रमिक कार्ड का लाभ व श्रमिक कार्ड के फायदे भी प्राप्त कर सकेंगे। एक बार यदि आपका पंजीकरण सफलतापूर्वक हो जाता है तो उसके पश्चात आपको श्रमिक कार्ड के द्वारा मिलने वाली सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकता है।लेकिन उसके लिए आपके पास यह प्रमाण पत्र होना चाहिए, कि आप किस गांव, शहर या स्थान पर मजदूरी का काम करते हैं। इसकी पूरी जानकारी और आपकी पूरी डिटेल होनी चाहिए।उसके पश्चात आपको श्रमिक कार्ड का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा तथा श्रमिक कार्ड के तहत मिलने वाले लाभ की राशि सीधे आपके बैंक खाते में ही डाली जाएगी। श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड, बैक पासबुक, पासपोर्ट साईज फोटो, काई भी प्रमाण पत्र जिसमें आयु का उल्लेख हो & 1 वर्ष में 90 दिन निर्माण श्रमिक का कार्य करने का प्रमाण पत्र आदि दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है। इस अवसर पर सीएससी संचालक जयप्रकाश राय, मनीषा कुमारी, बैंक मैनेजर राधेश्याम सिंह, ज्योति कुमारी, श्रवण कुमार, जनक सिंह, पूर्व वार्ड सदस्य रूसतम अली, संजय सिंह आदि लोग उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा