- जनप्रतिनिधियों व रेलवे प्रशासन का उपेक्षा का शिकार है एकमा स्टेशन
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। वैश्विक कोरोना संक्रमण काल में बचाव हेतु लागू लॉकडाउन के अवधि में कुछ ट्रेनों का परिचालन भी बंद किया गया था। इसके बाद सिवान-छपरा रेलखंड पर स्थित एकमा रेलवे स्टेशन से होकर लखनऊ-पाटलीपुत्र सुपरफास्ट इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया। शुरुआत में इस विशेष रेलगाड़ी का ठहराव दिसंबर 2020 के आखिरी दिनों तक रहा। लेकिन पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा-सीवान रेल खंड के एकमा स्टेशन पर पाटलिपुत्र-लखनऊ सुपरफास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का ठहराव पहली जनवरी 2021 से हुए परिचालन विस्तार अवधि में अचानक रद्द कर दिया गया। यानी पहली जनवरी 2021 से एकमा रेलवे स्टेशन होकर यह स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन परिचालित हो रही है। लेकिन जनवरी माह से अभी एकमा क्षेत्र वासियों की मांग और आवश्यकता के बावजूद एकमा स्टेशन पर उक्त ट्रेन का पूर्ववत ठहराव बहाल नहीं हो सका है।
एकमा बाजार के दुकानदारों क्रमशः रवि कुमार, हिमांशु आनंद, संजय रस्तोगी, संजीत बैठा, कृष्णा प्रसाद, सुनील प्रसाद, देवेंद्र दुबे, दीपक कुमार गुप्ता, राजकुमार प्रसाद आदि का कहना है कि पाटलिपुत्र स्टेशन से लेकर लखनऊ जं तक सभी पूर्व निर्धारित स्टेशनों पर यह विशेष गाड़ी पूर्ववत रुक रही है। लेकिन एक मात्र एकमा स्टेशन पर इस ट्रेन का स्टोपेज निरस्त किया गया है। इसी प्रकार से अवध असम स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन भी जब से विशेष गाड़ी के रुप में चल रही है। तभी से इसका भी स्टोपेज एकमा रेलवे स्टेशन पर निरस्त कर दिया गया है। जिससे एकमा व आसपास के दुकानदारों, दैनिक यात्रियों व छात्र-नौजवानों को बिहार व यूपी की राजधानी पटना व लखनऊ तक की यात्रा करने में परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।
परसागढ़ गांव निवासी अधिवक्ता बजरंग बहादुर सिंह, नचाप गांव निवासी व शिक्षाविद प्रो अजीत कुमार सिंह, समाजसेवी डॉ सत्यदेव प्रसाद यादव, बरवां गांव निवासी अनील कुमार सिंह आदि का कहना है कि महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में एकमा स्थित मुख्य डाकघर में विदेश यात्रा में सहुलियत हेतु पासपोर्ट कार्यालय का आगामी 24 सितंबर को केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह द्वारा उद्घाटन का होना सराहनीय है। लेकिन रेलवे प्रशासन सहित सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल द्वारा बिहार व पड़ोसी राज्य यूपी की राजधानी की सुगम क्षव सहज रेलयात्रा हेतु परिचालित हो रही लखनऊ-पाटलिपुत्र सुपरफास्ट विशेष रेलगाड़ी का एकमा स्टेशन पर पहले जैसा ठहराव बहाल कराने में क्षेत्र की जनता और रेल यात्रियों को होने वाली असुविधा को लगातार नजर अंदाज किया जा रहा है।
इस संबंध में एकमा, लहलादपुर, महराजगंज, मांझी, बनियापुर व सिसवन आदि प्रखंडों के विभिन्न गांवों के नागरिकों व दैनिक यात्रियों द्वारा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से जनहित में एकमा रेलवे स्टेशन पर लखनऊ-पाटलिपुत्र इंटरसिटी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का ठहराव पूर्ववत कराए जाने का आग्रह किया है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि उन्हें विदेश यात्रा हेतु पासपोर्ट कार्यालय की सौगात से दुगुनी खुशी तब होगी, जब उसी उद्घाटन मंच से सांसद सिग्रीवाल द्वारा राजधानी पटना व लखनऊ की सुगम व सुलभ यात्रा हेतु लखनऊ-पाटलिपुत्र इंटरसिटी सुपरफास्ट विशेष रेलगाड़ी की एकमा रेलवे स्टेशन पर पहले जैसा ठहराव की शुरुआत की घोषणा भी की जाएगी। उल्लेखनीय है कि उक्त ट्रेन की एकमा रेलवे स्टेशन पर पहले ठहराव शुरू कराने के लिए प्रयास और पहले दिन पहुंच कर हरी झंडी दिखाकर रवाना करने का श्रेय भी सांसद सिग्रीवाल को ही है। लेकिन लोगों को मलाल इस बात का है कि उन्हीं के कार्यकाल में उक्त ट्रेन का सिर्फ एकमा स्टेशन का ठहराव निरस्त होने का है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा