पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। सारण जिले की मशरक थाना पुलिस ने गोपालगंज जिले से चोरी गयी बाइक को एक शख्स के साथ शुक्रवार को थाना क्षेत्र के डुमरसन बाजार से गिरफ्तार किया है।मामला है कि मशरक थाना पुलिस अपर थानाध्यक्ष वाल्मिकी प्रसाद यादव और जमादार अजय कुमार सिंह सुबह में गश्ती के दौरान डुमरसन बाजार पर गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना के सामने से चोरी गयी स्पेलडर बाइक को एक युवक के साथ ग्रामीणों की मदद से गिरफ्तार किया। मामला है कि गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना के सामने से पासपोर्ट बनवाने गये उसी थाना क्षेत्र के सनवलिया गांव निवासी उमेश महतो पिता गौतम महतो की बाइक हीरो स्पलेंडर बीआर 29 एस 6380 पिछले सप्ताह चोरी कर ली गई मामले में बैकुंठपुर थाना पुलिस को आवेदन दिया गया। वही उमेश महतो के लड़के द्वारा शुक्रवार की सुबह मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन में ट्यूशन पढ़ने के दौरान बाजार पर ही एक युवक को बाइक के साथ पहचान लिया गया तभी मौके पर गश्ती दल थाना पुलिस ने बाइक के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि चोरी के बाइक के साथ पानापुर थाना के सतजोड़ा गांव निवासी विकास सिंह पिता शत्रुघ्न सिंह को गिरफ्तार किया गया वही गिरफ्तार युवक ने बताया कि उसे दो दिन पहले ही पानापुर के ही नरहा पृथ्वीपुर गांव निवासी दिपक यादव पिता किशोरी यादव ने बाइक चढ़ने के लिए दिया हैं। वही मौके पर पहुंचे गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना पुलिस जमादार धनंजय ओझा को गिरफ्तार युवक को कागजी कार्यवाही करवाते हुए सुपुर्द कर दिया गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी