- प्रशासन की कड़ी चौकसी से सिर्फ प्रत्याशी एवं प्रस्तावक ही परिसर में किये प्रवेश
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखण्ड के 15 पंचायत के लिए विभिन्न पदों पर नामांकन की प्रक्रिया शनिवार को शुरू हुई। प्रखण्ड कार्यालय परिसर में पुलिस प्रशासन की कड़ी चौकसी की वजह से सिर्फ प्रत्याशी एवं प्रस्तावक ही अंदर जा सके। हालांकि प्रत्याशियों के वाहन काफिले, हाथी, घोड़े के साथ जुलूस में शामिल लोगों की भीड़ से एसएच 90 मशरक छपरा पथ पर आवागमन में लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा। बीडीओ सह प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी मो आसिफ, सीओ ललित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, बीईओ डॉ वीणा कुमारी सहित सभी पदाधिकारी मुस्तैद रहे। पहले मुखिया पद के लिए कुल 18 प्रत्याशी जिसमे 10 महिलाओ ने नामांकन किया। जिसमें अरना से अनिल ठाकुर, बहरौली से अरविंद त्रिपाठी बंगरा से कमलावती देवी सहित अन्य ने नामांकन किया। सरपंच पद पर 8 नामांकन में दो महिला, पंचायत समिति सदस्य के लिए 15 में 7 महिला ने नामांकन किया। वार्ड सदस्य के लिए 89 में 44 महिला, पंच के लिए 8 नामांकन में 3 महिला उम्मीदवार शामिल है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा