पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। चेहल्लुम को लेकर मशरक थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने की। इसमें सीओ ललित कुमार सिंह और बीडीओ मो आसिफ ने भी भाग लिया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों से अधिकारियों ने बताया कि भीड़ इकट्ठा नहीं करना है। चेहल्लुम पर्व को शांतिपूर्वक ढंग से मनाना है।इस कहीं भी कोई भी और समूह बनाने की इजाजत नहीं होगी। कोरोना को देखते हुए गाइडलाइन का पालन करते हुए। चेहल्लुम पर्व अपने अपने घरों में लोग मनाये। इस अवसर पर सीओ ललित कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी सूरत में विधि व्यवस्था खराब नहीं होने दी जाएगी। असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि अन्य पर्वों की तरह चेहल्लुम के अवसर पर भी डीजे का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। चेहल्लुम का आयोजन सद्भावपूर्ण माहौल और कोरोना के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को ध्यान में रखकर किया जाएगा। मौके पर उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन,बीडीसी संजय कुमार सिंह, अकबर अली, पूर्व मुखिया बच्चा लाल साह समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा