पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड के विभिन्न गांवों मे 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों के लिए पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ 26 सितंबर से होगा। इसके तहत मशरक में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।इसकी सफलता के लिए शनिवार को सीएचसी परिसर से आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्य कर्मी ने जागरूकता अभियान निकाला। मौके पर चिकित्सक डॉ अभय कुमार, बीसीएम लव कुश कुमार,बीएमसी कुमुद रंजन समेत स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहें। इसके सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दवाओं की उपलब्धता हो गई है और पोलियो टीकाकरण के लिए आवश्यक टीम भी निर्धारित कर लिया गया है। पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के सम्बंध में डॉ अभय कुमार ने बताया कि देश को पोलियो मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 26 सितंबर से पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। इसमें 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। सभी लक्षित घर के प्रत्येक बच्चों तक दवा की उपलब्धता सुनिश्चित हो इसको लेकर सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि पोलियो दवा की कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होती है। इसलिए सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को निश्चित ही पोलियो खुराक पिलानी चाहिए। टीम द्वारा सभी बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इसके लिए आशा, आंगनबाड़ी सेविका के साथ ही एएनएम को भी जिम्मेदारी दी गई है। सभी बच्चों तक पोलियो खुराक उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है और टीम के सतत प्रयास से हम इसमें शत प्रतिशत लक्ष्य जरूर हासिल करेंगे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम