- सोमवार 27 सितंबर को थाना परिसर में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होगा सत्यापन
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड में पंचायत चुनाव के दौरान विधि- व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना क्षेत्र के सभी लाइसेंसी शस्त्र धारकों को अपने हथियार, कारतूस और अनुज्ञप्ति का सत्यापन कराना होगा। लाइसेंस व हथियारों का सत्यापन नहीं कराने वाले आर्म्स होल्डरों का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। उक्त बातें सीओ मशरक ललित कुमार सिंह ने शनिवार को थाना परिसर में शस्त्र सत्यापन के दौरान कहां। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के आधे से ज्यादा शस्त्रधारी ने अपने शस्त्रों का सत्यापन नही कराया है।वो शस्त्रधारी सोमवार 27 सितम्बर को थाने में पहुंचकर हथियार का सत्यापन जरूर कराए। सत्यापन का कार्य सुबह 10 से शाम 5 बजे तक चलेगा। सत्यापन का कार्य सीओ व थानाध्यक्ष द्वारा किया जाएगा।आदेश पालन नहीं करने की हालत में लाइसेंस निलंबित या रद्द करने का प्रस्ताव जिलाधिकारी सारण को भेज दिया जाएगा। इसके साथ ही हथियार भी जब्त कर लिया जाएगा।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम