प्रो. संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर की 2018 के प्रायोगिक परीक्षा एक बार फिर से आयोजित की जाएगी। इस आशय का निर्णय जेपीयू के परीक्षा मंडल द्वारा लिया गया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर 2018 के प्रायोगिक/ मौखिक परीक्षा से वंचित रह गए छात्र/ छात्राओं के आवेदन पर कुलपति डॉ फारूक अली द्वारा सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए तथा कोरोना काल को मद्देनजर रखते हुए स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर 2017- 19 की 2018 की प्रायोगिक/ मौखिक परीक्षा से वंचित रह गए छात्र, छात्राओं की प्रायोगिक/ मौखिक परीक्षा इस शर्त के साथ पुनः आयोजित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि परीक्षा आयोजन से संबंधित होने वाले कुल खर्च का वहन परीक्षार्थियों को ही करना होगा। अब इस परीक्षा के आयोजन में होने वाले खर्च की कुल राशि परीक्षार्थियों के समान अनुपात में परीक्षा शुल्क परीक्षा विभाग के खाते में जमा कराने के बाद ही आंतरिक और बाह्य परीक्षक नियुक्त कर प्रायोगिक/ मौखिक परीक्षा का आयोजन हर हाल में 30 सितंबर तक पूरा करा लेना होगा। इस आशय का पत्र विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत कर दिया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा