- स्काउट गाइड से बच्चो के अंदर होता है नैतिक विकास: ज्योति सिंह
प्रो. संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। भारत स्काउट गाइड के सारण जिला स्तरीय तृतीय सोपान परीक्षण शिविर का आयोजन शहर के प्रभुनाथ नगर स्थित स्वस्तिका पब्लिक स्कूल में किया गया।कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन विद्यालय के निदेशिका ज्योति सिंह और प्रबंधक सुबोध सिंह ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण के साथ किया। इस शिविर में जिले के अलग-अलग प्रखण्डो से 45 स्काउट और गाइड भाग ले रहे हैं। 24 सितंबर से 30 सितंबर तक चलने वाले शिविर में भारत स्काउट गाइड के विभिन्न पहलुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस अवसर पर भारत स्काउट गाइड के सारण जिला मुख्य आयुक्त सह शिविर प्रधान हरेन्द्र प्रसास सिंह ने कहा कि इस शिविर में स्काउट गाइड को प्राथमिक सहायता, सिग्नलिंग, अनुमान लगाना, तैरना, रूढ़ि चिन्ह, हाइक, शिविर जीवन एवं नैतिक मूल्यों के साथ-साथ राष्ट्र प्रेम की भवना सभी के अंदर जागृत करने के लिए का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
वही स्वस्तिका पब्लिक स्कूल की निदेशिका ज्योति सिंह ने कहा कि इसे स्काउट शिविर में बच्चों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा। शिविर को लेकर जहां बच्चे उत्साहित हैं। वहीं विद्यालय प्रशासन भी शिविर की सफलता को लेकर पूरी व्यवस्था संगठित रूप से कर रहा है। इस शिविर में शिविर प्रधान स्काउट जिला मुख्य आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह और गाइड में संयुक्त सचिव मंजू वर्मा तथा शिविर सहायक के रूप में एडवांस स्काउट मास्टर अमन राज, जयप्रकाश कुमार उपस्थित रहे। वहीं गाइड में जिला आयुक्त गाइड ज्ञान्ती सिंह और एडवांस गाइड कैप्टेन रितिका सिंह को नियुक्त किया गया है. सभी प्रशिक्षक की टीम स्काउट गाइड के तृतीय सोपान शिविर में प्रशिक्षण देने का कार्य करेगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा