- 122 स्कूलों के हेडमास्टरों को उपलब्ध कराए गए फ़ार्म
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। प्रारंभिक स्कूलों में केन्द्र सरकार प्रायोजित समग्र शिक्षा परियोजना के अन्तर्गत प्रखंड के स्कूलों में समग्र शिक्षा परियोजना के संचालन हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह के निर्देशानुसार बीईओ कृष्ण किशोर महतो की अध्यक्षता में शनिवार को बीआरसी परिसर में नया बैंक खाता खोलने हेतु विशेष शिविर आयोजित हुई। इस दौरान माह का चौथा शनिवार होने के कारण जीरो बैलेंस पर एसबीआई के एकमा शाखा में बैंक में नया खाता खोलने हेतु 122 स्कूलों के हेडमास्टरों को फार्म उपलब्ध कराया गया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी किशोर महतो ने बताया कि शेष सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक भी सोमवार को फार्म लेकर बैंक खाता सोमवार तक हर हाल में खुलवा लें। उन्होंने बताया कि स्कूलों के हेडमास्टर व विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव के नामों से यह नया संयुक्त बैंक खाता खोला गया। इस शिविर के संचालन में बीईओ कृष्ण किशोर महतो, एसबीआई शाखा के फील्ड अफसर मनीष कुमार, सीआरसीसी अरुण कुमार ओझा, शौकत अली, कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह, संजय कुमार भारती, सुजीत कुमार, राजेश कुमार राम, राम सिंगार सिंह, अरुण कुमार यादव आदि ने सराहनीय सहयोग किया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी