राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। शनिवार को एक बाइक पर सवार होकर मतगणना स्थल पर जाने के लिए पास निर्गत कराने मांझी जा रहे सरपंच और वार्ड सदस्य प्रत्याशी को अज्ञात चार पहिया वाहन ने रौंद दिया। जिसके बाद सड़क किनारे पानी भरे धान की खेत में दोनों जा गिरे। दोनों प्रत्याशियों को आसपास के लोगों द्वारा उपचार हेतु अलग-अलग स्थानों पर पहुंचाया गया। बताया गया है कि एकमा पुलिस सर्किल में स्थित दाउदपुर थाना क्षेत्र के मांझी-बरौली सड़क एसएच 96 पर बभनवलिया व बरेजा गांव के बीच नंदलाल ब्रह्म स्थान के समीप सामने से आ रहे अनियंत्रित चार पहिया वाहन ने टक्कर मारी दिया। जिसके बाद बाइक चालक व सवार घायल हो गये। आसपास के लोगों ने दोनों घायल को निजी वाहन से लाकर एकमा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए भर्ती कराया। अस्पताल के चिकित्सक डॉ. इरफान ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल बाइक चालक बरेजा गांव निवासी व सरपंच प्रत्याशी संजय कुमार मिश्र (47) का दाहिना पैर फैक्चर हो गया है। जिसे बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल रेफर दिया। जबकि मामूली रूप से घायल बरेजा गांव निवासी व वार्ड संख्या चार से सदस्य प्रत्याशी बाइक सवार राजकिशोर प्रसाद को स्थानीय निजी अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। बताते चलें कि मांझी प्रखंड में 29 सितम्बर में होने वाले त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत के चुनाव में संजय कुमार मिश्र सरपंच व राजकिशोर प्रसाद पंच वार्ड सदस्य के प्रत्याशी हैं। दोनों एक बाइक से मतगणना में शामिल होने लिए पहचान पत्र बनवाने के लिए मांझी प्रखंड कार्यालय के चुनाव शाखा में आवेदन पत्र जमा करने जा रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित चार पहिया वाहन ने इनकी बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे इनकी बाइक सड़क किनारे खेत में जाकर पलट गई और दोनों उम्मीदवार घायल हो गए। घटना के बाद चार पहिये वाहन का चालक वाहन समेत फरार हो गया। हलांकि आसपास के लोगों ने वाहन और चालक को पहचानने का दावा कर रहे हैं। घायल सरपंच प्रत्याशी बताया कि वाहन चालक नशे की हालत में था। जिसके कारण हादसे को अंजाम दिए हैं। वह मेरे गांव के पास का ही है। जिसे मैं पहचान लिया हूं।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन