राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। शुक्रवार को एकमा मुख्य डाकघर में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह द्वारा उद्घाटित पासपोर्ट सेवा केंद्र में शनिवार को कोई भी काम नहीं हुआ। जिसके चलते पासपोर्ट बनवाने हेतु आए आवेदकों को निराश होकर वापस आना पड़ा। वहीं डाक विभाग के क्षेत्रीय एसडीआई मृत्युंजय कुमार सिंह व पोस्ट मास्टर तारकेश्वर साह से पूछताछ करने पर बताया गया कि विभागीय निर्देशानुसा हर शनिवार और रविवार को यह पासपोर्ट सेवा केंद्र बंद रहेगा। सप्ताह के शेष दिनों में सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक इस केंद्र से हर तरह की पासपोर्ट आवेदकों को नियमानुसार सुविधाएं मिलेंगी। बताया गया कि शुक्रवार की देर शाम तक इस केंद्र पर 16 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस केंद्र पर तैनात वेरीफाइड अफिसर राजीव कुमार व दीपक कुमार सिंह की तैनाती की गई है। उल्लेखनीय है कि सांसद सिग्रीवाल की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह द्वारा शुक्रवार की शाम को बिहार के 34वें पासपोर्ट सेवा केंद्र का एकमा मुख्य डाकघर में लोकार्पण किया गया था।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन