राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड के गाँव सरेया गांव में कुँए में डुबने से 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। जिसकी जानकारी परिजनों को हुई तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। जानकारी के मुताबिक स्थानीय निवासी श्रीराम दास बीती रात कुँए में गिर गए। जब तक लोगों को जानकारी हुई तथा लोग निकालने का प्रयास किए। तब तक कुएं में डूबने से उनकी मौत हो चुकी थी। बताया जाता है कि गर्मी को लेकर उसी कुंए के नजदीक चार लोग सोए हुए थे। इसी बीच उक्त व्यक्ति ने रात में भटक कर कुंए में जा गिरा। लोगों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया। घटना के बाद पत्नी सुशीला देवी एवं पुत्र नितेश कुमार तथा छोटन कुमार का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन