मास्क उपयोग के गिरते आकड़ों पर बीडीओ ने जताया असंतोष
विकास कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
परसा (सारण)। मास्क उपयोग के गिरते आकड़ों पर बीडीओ ने कहा कि जिला पदाधिकारी सारण द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशाअनुसार शतप्रतिशत मास्क का उपयोग किया जाना है इसकी शुआत प्रखंड परिसर परसा में आने वाले जरूरी कार्य सम्पादन हेतू नागरिकों से किया था मानवीय भूल को याद दिलाते हुए बीडीओ ने अपने कक्ष में प्रयाप्त मात्रा में मास्क भी रखा है जिनका वितरण वे प्रखंड में आने वाले वैसे नागरिक या कर्मी जो अपना मास्क भूल बस घर पर छोड़ दिया है पर उपयोग करते है उनको मास्क दिया जाता है ताकि दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बन सके वही व्यवसायीगण से मोबाइल पर पूछताछ के क्रम में मास्क का उपयोग गाहको से कराया जाए इसकी इच्छा व्यक्त की थी परंतु कतिपय ही असर दिख रहा है छोटे छोटे बच्चे एंव युवा वर्ग से मास्क उपयोग पर आशवित्त थे। बीडीओ ने बताया कि इसका भी असर नियमित नही दिख रहा है। कोरोना से बचने के लिए मास्क उपयोग का प्रचार प्रसार एव सतर्कता के साथ जीवन यापन कर कोरोना का सीना तोड़ने में ही भलाई है यदि आम नागरिक प्रशासन का सहयोग नहीं करते हैं तो अपने ही समाज व परिवार को नुकसान कर रहे हैं न कि प्रशासन का।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा