अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड के 100 से अधिक प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के विद्यालय प्रधानों ने रविवार को समग्र शिक्षा के लिए भारतीय स्टेट बैंक में खाता खोलने के लिए विधिवत फॉर्म जमा किया। भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा छपरा के निर्देशानुसार सभी ने फॉर्म को विधिवत भरकर कार्यालय में जमा किया। शीघ्र ही सभी विद्यालयों का समग्र शिक्षा का खाता संख्या उपलब्ध हो जाएगा। सरकारी निर्देशानुसार मध्यान्ह भोजन के लिए एचडीएफसी बैंक में खाता खोला गया वही समग्र शिक्षा के लिए भारतीय स्टेट बैंक में। ऐसा व्यापक पारदर्शिता के लिए किया गया। मौके पर मणीन्द्र पांडेय, उमेश कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार मिश्र, शैलेंद्र कुमार सिंह, अखिलेश्वर पांडेय, दिलीप कुमार सिंह ,राजेश कुमार, संजय कुमार सिंह, उत्तम साह, कृष्ण यादव, सत्यनारायण साह, भूपेन्द्र सिंह, धूरेन्द्र राय, सुरेश कुमार सिंह, सुनील कुमार, अशोक कुमार सिंह, आरती सिंह, मंजू सिंह, सहित सभी विद्यालय प्रधान उपस्थित थें।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन