अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड के 100 से अधिक प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के विद्यालय प्रधानों ने रविवार को समग्र शिक्षा के लिए भारतीय स्टेट बैंक में खाता खोलने के लिए विधिवत फॉर्म जमा किया। भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा छपरा के निर्देशानुसार सभी ने फॉर्म को विधिवत भरकर कार्यालय में जमा किया। शीघ्र ही सभी विद्यालयों का समग्र शिक्षा का खाता संख्या उपलब्ध हो जाएगा। सरकारी निर्देशानुसार मध्यान्ह भोजन के लिए एचडीएफसी बैंक में खाता खोला गया वही समग्र शिक्षा के लिए भारतीय स्टेट बैंक में। ऐसा व्यापक पारदर्शिता के लिए किया गया। मौके पर मणीन्द्र पांडेय, उमेश कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार मिश्र, शैलेंद्र कुमार सिंह, अखिलेश्वर पांडेय, दिलीप कुमार सिंह ,राजेश कुमार, संजय कुमार सिंह, उत्तम साह, कृष्ण यादव, सत्यनारायण साह, भूपेन्द्र सिंह, धूरेन्द्र राय, सुरेश कुमार सिंह, सुनील कुमार, अशोक कुमार सिंह, आरती सिंह, मंजू सिंह, सहित सभी विद्यालय प्रधान उपस्थित थें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी