अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मन की बात रेडियो कार्यक्रम ऊर्जा भरने वाला है, उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर स्थित अपने आवास पर कहीं। वे पी एम के मन की बात रेडियो कार्यक्रम के 81वे एपिसोड को सुन रहे थे| प्रधान मंत्री जी ने मन की बात कार्यक्रम में वर्ल्ड रिवर डे पर कहा कि नदी हमारे लिए भौतिक वस्तु नहीं बल्कि जीवन्त इकाई है। नदियां अपना जल खुद नहीं पीती बल्कि परोपकार के लिए देती है। वहीं उन्होंने त्योहारों के मौसम से पहलेकोविड 19 से बचाव के सभी उपायों का पालन करने का आग्रह किया। उन्होने यह सुनिश्चित करने को कहा कि टीकाकरण अभियान में कोई भी पीछे नहीं छूटे। पी एम ने आर्थिक स्वच्छता सहित क ई बातो की चर्चा की। प्रधानमंत्री जी की बातों को सांसद सीग्रीवाल व उपस्थित लोगो ने सराहा। मौके पर उमेश तिवारी, युवा नेता प्रमोद सीग्रीवाल, पंकज सिंह, नीलेश सिंह, रामाशंकर मिश्र, शांडिल्य, ढुनमुन सिंह, गुड्डू चौधरी, सहित क ई अन्य भी थै|


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन