राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। सरकार द्वारा प्रायोजित समग्र शिक्षा के प्रखंड के प्रारंभिक स्कूलों में विद्यालय शिक्षा समिति/समग्र शिक्षा संचालन हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह के निर्देशानुसार बीईओ कृष्ण किशोर महतो के नेतृत्व में रविवार को बीआरसी परिसर में एसबीआई में जीरो बैलेंस से नया बैंक खाता खोलने हेतु विशेष शिविर आयोजित हुई। इस दौरान जीरो बैलेंस पर एसबीआई के छपरा स्थित मुख्य शाखा में नया एकल खाता खोलने हेतु 122 स्कूलों के हेडमास्टरों से आधार कार्ड, पैन कार्ड व दो फोटोग्राफ सहित फार्म भरवाया गया। इस मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी किशोर महतो ने बताया कि रविवार व किसी कारणवश शिविर में नहीं पहुंचने वाले शेष सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को भी सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे तक फार्म भरकर बैंक खाता हर हाल में खुलवा लें। उन्होंने बताया कि विद्यालय शिक्षा समिति नवगठित नहीं होने के चलते सिर्फ स्कूलों के हेडमास्टर के नाम से यह नया एकल बैंक खाता खोलवाया जा रहा है। इस शिविर के संचालन में बीईओ कृष्ण किशोर महतो, अरुण कुमार ओझा, शौकत अली, कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह, लेखापाल रवीन्द्र कुमार, संजय कुमार भारती, उपेंद्र कुमार सिंह, सुजीत कुमार, शिक्षक कमल कुमार सिंह, राजेश कुमार राम, राम सिंगार सिंह, अरुण कुमार यादव आदि ने सराहनीय सहयोग किया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन