गड़खा में जन जन में चीन के प्रति आक्रोश,चायनीज समान के कर रहे बहिष्कार
दस्तक प्रभात प्रतिनिधि।
गड़खा (सारण)। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल गड़खा के बैनर तले जिला प्रमुख बसन्त कुमार सिंह सोनू के नेतृव में भारत चीन सिमा पर गलवान घाटी में देश की रक्षा करते शहीद हुए 20 जवान सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही बाजार में घूम कर चाइनीज सामानों का बहिष्कार करने हेतु लोगों को जागरूक किया एवं गड़खा शहीद चौक पर चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया।चीन मुर्दाबाद और भारत जिंदाबाद, सैनिक जवान अमर रहे नारों के साथ जुलूस निकाली।बसन्त कुमार सिंह सोनू ने कहाकि अब भारत पहले वाला नहीं हर क्षेत्र में हम आगे हैं।देश के पीएम मोदी के नेतृत्व में चीन को हम मुहतोड़ जबाब देंगे।प्रखण्ड संयोजक मोहित गुप्ता, मुकेश कुमार रौशन सिंह बिट्टू सिंह मोनू पांडेय जय कुमार दिलीप गुप्ता रौशन गुप्ता श्री प्रकाश गुप्ता अनुज पांडेय आलोक सिंह अजय सिंह धनंजय सिंह आनंद सोनी बसंत कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा