बनियापुर के भिठ्ठी गांव में बज्रपात से 14 वर्षीया छात्रा की झुलस कर मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गम्भीर रूप से घायल

बनियापुर(सारण)। थाना क्षेत्र के तख्त भिठ्ठी गांव में गुरुवार को बज्रपात से 14 वर्षीया छात्रा की झुलस कर मौत हो गई।ज बकि सात वर्षीय एक बच्चा झुलस कर गम्भीर रूप से घायल हो गया है।ठनका गिरने से छात्रा की मौत की सूचना पर आसपास के क्षेत्र में कोहराम मच गया। मृत छात्रा गांव के ही हरेराम महतो की पुत्री रविता कुमारी बताई जाती है।वहीं घायल बच्चा बिक्की कुमार लालबाबु महतो का पुत्र है। घायल बच्चे का ईलाज स्थानीय नीजि क्लिनिक में चल रहा है।घटना को लेकर अलग-अलग चर्चा व्याप्त है।कुछ लोगों की माने तो किशोरी खेत की तरफ शौच को गई थी।जिस दौरन वज्रपात हुई।जबकि कई स्थानीय लोगो ने बताया कि छात्रा अन्य बच्चों के साथ आम आम चुनने बगीचे में गई थी।इस बीच तेज बरसात के साथ बिजली चमकी। छात्रा अपनी बचाव के लिए आम के एक पेड़ के नीचे ही छुप गई थी। तभी तेज चमक व जोड़दार आवाज के साथ ठनका गिरा। ठनका गिरने से छात्रा बुरी तरह झुलस गई और मूर्छित होकर जमीन पर गिर गई। कुछ ही दूर पर मौजूद अन्य बच्चे छात्रा को मूर्छित देख इसकी जानकारी घर वालों को दी।जब परिजन मौके पर पहुंचे तब छात्रा बगीचे में मृत पड़ी थी। उसके कान से रक्त श्राव हो रहा था।तथा पूरा शरीर झुलसने से काला पड़ गया था। परिजन शव को बगीचे से घर लाये।वहीं दूसरे बच्चे को आनन फानन में डॉक्टर के पास लाया गया। जहां बच्चे की ईलाज शुरू की गई। घटना की सूचना पर सीओ स्वामीनाथ राम एसआई दयानंद साह मौके पर पहुंच जांच में जुट गए हैं। थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है। इधर, जिलापार्षद प्रतिनिधि बिजेंद्र सिंह तथा मुखिया प्रतिनिधि सतीश सिंह टुन्ना ने परिजनों को ढाढ़स बढ़ाया है। प्रतिनिधियों ने मृतका के परिजनों को सहायता राशि देने की मांग की है। सीओ ने बताया कि प्रावधान के मुताबिक परिजन को अनुदान राशि मुहैया कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही मृतक के परिजनों को अनुदान की राशि दी जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा