बिजली की एचटी लाइन की चपेट में आकर कक्षा चार के छात्र की मौत
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। रसूरलपुर थाना क्षेत्र के धानाडीह गांव में गुरूवार को 11हजार वोल्ट के हाईटेंशन विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से भैंस चराने निकले 10 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक धानाडीह गांव निवासी नंदकिशोर यादव का पुत्र अजीत कुमार यादव बताया गया है। जो संस्कृत विद्यालय रसूलपुर में वर्ग चार का छात्र था। मृत किशोर दो बहन और तीन भाईयों में बीच का भाई था। पिता नंदकिशोर यादव घर की मालीय हालत खराब होने के कारण मेहनत मजदुरी करके व दुध बेंच कर किसी प्रकार से घर का खर्चा चलाते हैं।बताया जाता है कि लाॅकडाउन को लेकर विद्यालय बंद होने के कारण अजीत धानाडीह व रसूलपुर के मध्य कोंहार टोली के समीप खेतों में अपनी भैंस चरा रहा था। तभी खेतों में टूटकर गिरे हाईटेंशन विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।किशोर की मौत की सूचना पाकर मौके पय सैकड़ों लोग पहुंच गए। रसूलपुर थानाध्यक्ष रामसेवक रावत व अंचलाधिकारी सुशील मिश्र घटनास्थल पर पहुंच खर स्थिति का जायजा लेते हुए आपदा के तहत चार लाख रूपये की सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया। वहीं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि बेदप्रकाश सिंह उर्फ भोला सिंह ने पीड़ित परिवार को 10 हजार रुपए की राशि सहयोग किया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा