राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत चौथे चरण में 20 अक्टूबर को होनेवाले चुनाव के लिए हो रहे नामांकन के दूसरे दिन सोमवार को पर्चे दाखिल करने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। 343 पदों के लिए होनेवाले चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन विभि पदों के लिए सैकड़ो अभ्यर्थियों ने नामांकन किया। नामांकन की समय सीमा समाप्ति के बावजूद देर शाम तक सैकड़ों अभ्यर्थी नामांकन काउंटर पर जमे थें। इस बीच दोपहर में हुई मूसलाधार बारिश के बावजूद अभ्यर्थी एवं उनके समर्थक प्रखंड कार्यालय परिसर में डटे रहे। समर्थकों के भारी भीड़ के कारण प्रशासनिक व्यवस्था भी चरमरा गयी थी। मांझी प्रखंड में 29 सितंबर को होनेवाले चुनाव में ड्यूटी लग जाने के कारण पुलिस बल की कमी के कारण पुलिस प्रशासन भी समर्थकों के आगे लाचार दिखी। सोमवार को सतजोड़ा के पूर्व मुखिया दिवंगत देवेंद्र सिंह की पत्नी पूर्व मुखिया कंचन देवी, फरीदा खानम, चकिया पंचायत से रामजीतन महतो, बसहिया पंचायत से अमरेंद्र सिंह, बकवा से सत्येंद्र तिवारी सहित दर्जनों अभ्यर्थियों ने मुखिया पद के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा