राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के मेला बाजार में सब्जी के थोक विक्रेता से सब्ज़ी खरीदने के बाद बकाया रूपया नही देने का विवाद खड़ा कर थोक सब्जी विक्रेता से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है। मामलेे में थोक सब्जी विक्रेता पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहा गांव निवासी राम कुमार रस्तोगी पिता स्व मोहन रस्तोगी ने थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कर कांड के अनुसंधानकर्ता प्रशिक्षु दारोगा अंजली प्रकाश को मामले में जांच पड़ताल को सौप दिया। घटना में थोक सब्जी विक्रेता ने बताया कि उसकी सब्जी की दुकान है वही वह प्रतिदिन मोतीहारी से थोक दर पर सब्जी लाकर मेला बाजार मंडी में थोक और खुदरा बेचता है उसी में सब्जी लाकर राजन महंतों को दिया जिसकी कीमत पांच हजार रुपए थी उसी बकाया को मांगने पर राजन महतो, अन्टू महतो, राकेश कुमार ने मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।घायव थोक सब्जी विक्रेता के द्वारा सीएचसी मशरक में इलाज के बाद थाना पुलिस से न्याय की गुहार लगाई गयी। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन