नल जल योजना का काम 30 जून तक करें पूरा, नहीं तों होगी प्राथमिकी दर्ज- बीडीओ मशरक
- चार पंचायत सचिवों को भेजा गया नोटिस
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। प्रखण्ड क्षेत्र के वैसे वार्ड जहां अब तक नल जल योजना का कार्य पूरा नहीं हुआ है वहां 30 जून तक हर हाल में कार्य पूर्ण कर लिया जाय। अन्यथा सभी सम्बंधित वार्ड पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए राशि वसूलने की कार्रवाई की जाएगी। उक्त जानकारी देते हुए मशरक बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि साबुन मास्क वितरण को लेकर प्रखंड के चार पंचायत सचिवों को कारण पृच्छा करते हुए नोटिस भेजा गया है। बीडीओ श्री सिन्हा ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के टोटल 246 वार्ड में 174 वार्ड में जल नल योजना पूरी की जा चुकी है वही 125 वार्ड में पानी की सप्लाई चल रही है।वही 48 वार्ड में कार्य बाकी है जिनको नोटिस भेजा गया है।उन्होंने संबंधित लोगों से 30 जून तक हर हाल में नल जल का कार्य पूर्ण कर लेने का निर्देश देते हुए कहा कि अन्यथा की स्थिति में प्राथमिकी दर्ज कर राशि वसूलने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दिया जाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा