राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सांसद राजीव प्रताप रूडी जी के प्रयास से मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से अमनौर प्रखंड के धर्मपुर जाफर पंचायत के तीन व्यक्तियों को पांच लाख 50 हजार रुपए की राशि का स्वीकृति पत्र सांसद के निर्देश पर दिया गया। जिसे कार्यसमिति सदस्य निरंजन शर्मा और राणा प्रताप सिंह द्वारा उनके दरवाजे पर जा कर दिया गया। धर्मपुर जाफर पंचायत के पशुरामपुर गांव निवासी सत्येंद्र नारायण सिंह को हृदय रोग के लिए 2.90,000 एवं रोहित कुमार को हड्डी रोग के लिए 80,000 वहीं कुंवारी गांव निवासी युगल किशोर तिवारी को हृदय रोग के लिए 1,80,000 का स्वीकृति पत्र दिया गया। ग्रामीणों ने विपिन सिंह, शशी सिंह, राहुल सिंह, ओमप्रकाश सिंह, राजू सिंह, विनय सिंह, सुभाष सिंह, संजीव सिंह, ओमप्रकाश सिंह आदि ने सांसद राजीव प्रताप रूडी के इस कार्य के लिए धन्यवाद दिए। साथ ही सांसद कंट्रोल रूम के बारे में ग्रामीणों ने सराहना की।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा