- मतदान केंद्रों पहुंची पोलिंग पार्टियां
राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर दूसरे चरण के तहत मांझी प्रखंड की 23 पंचायतों में बुधवार को मतदान होगा। मतदान को लेकर पोलिंग पार्टी अपने-अपने बूथों पर जाने के लिए रवाना हो गई हैं। ईवीएम के साथ अन्य जरूरी सामान लेकर मतदान कर्मी रवाना हो गए। 2320 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बुधवार को 199263 मतदाता करने वाले हैं। इसके लिए कुल 341 मतदान केंद्र बनाया गया है। आपको बता दें कि मांझी प्रखंड में कुल 23 पंचायतों में 6 पदों के लिए मतदान होने हैं। जिसमें जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, वार्ड सदस्य एवं पंच शामिल हैं। यह प्रखंड पूरे 25 पंचायत का था। लेकिन दो पंचायत मांझी पश्चिमी एवं मांझी पूर्वी पंचायत को शामिल कर नगर पंचायत बना दिए जाने के कारण अब 23 पंचायतों के लिए ही पंचायत चुनाव हो रहा है। 23 पंचायतों में कुल 740 सीट है। जिस पर 2320 प्रत्याशी विभिन्न पदों पर अपना भाग्य आजमा रहे हैं। जिसके लिए 46 सेक्टर पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के जवान तैनात किए गए हैं। प्रशासन के लोग शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए हर स्तर पर तैयार हैं। असामाजिक तत्व एवं चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों पर पैनी नजर बनी हुई है। गड़बड़ी फैलाने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा