राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं0) डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा बताया गया कि पंचायत आम निर्वाचन 2021 को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण महौल में चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने हेतु उड़न दस्ता एवं स्टैटिक निगरानी दल का गठन कर दिया गया है। जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं0) के द्वारा बताया गया कि सारण जिला में कुल दस चरणों में मतदान होना निर्धारित हुआ है जिसमें आज पहला दिन द्वितीय चरण मांझी का प्रखंड में चुनाव खत्म हो गया है। इसके बाद तृतीय चरण में दिनांक 08 अक्टूबर को गड़खा, चतुर्थ चरण में दिनांक 20 अक्टूबर को मशरख, पानापुर, पंचम चरण में दिनांक 24 अक्टूबर को इसुआपुर, तरैया, षष्ठ्म चरण में दिनांक 03 नवम्बर को दिघवारा, सोनपुर, सप्तम् चरण में दिनांक 15.11.2021 को रिविलगंज, जलालपुर, नगरा, अष्ट्म चरण में दिनांक 24 नवम्बर को लहलादपुर, बनियापुर, नवम् चरण में दिनांक 29 नवम्बर को एकमा, छपरा सदर, दषम् चरण में दिनांक 08 नवम्बर को अमनौर मढ़ौरा एवं एकादष चरण में दिनांक 12 दिसम्बर को परसा, दरियापुर एवं मकेर प्रखंड में निर्वाचन का कार्य संपन्न होना निर्धारित है साथ ही सभी चरणों में होने वाले मतदान के बाद मतगणना के लिए भी आयोग द्वारा तिथि का निर्धारण कर दिया गया है।
जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं0) बताया गया कि स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने हेतु उड़न दस्ता का गठन के साथ ही उन्हें चुनाव अधिसूचना की तिथि से मतदान की समाप्ति तक कार्यरत रहकर अपने कर्तब्यों का निर्वहन करने का आदेष दे दिया गया है। इस दल के साथ एक विडियोग्राफर भी होगा। प्रत्येक डउ़नदस्ता दल वाहन पर सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली लगी रहेगी जिसके माध्यम से उड़नदस्ता दल अपने क्षेत्राधिकार में आवश्यक उद्घोषणा करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं0) बताया गया कि स्टैटिक निगरानी दल भी अपने कार्यों का निर्वहन मतदान प्रक्रिया के समाप्ति तक करेंगे और चेकपोस्ट पर कार्यरत रहेंगे। इस दल के साथ भी विडियोग्राफर होगा, मतदान के पहले अंतिम 72 घंटों में इस तंत्र को और सुदृढ़ किया जाएगा। इस अवधि के दौरान इसे किसी भी परिस्थिति में विघटित नहीं किया जाएगा। इस दल द्वारा अवैध शराब, रिश्वत की वस्तुओं या भारी मा़त्रा में नगदी, हथियार, गोला बारुद तथा असामाजिक तत्वों आदि की आवाजाही पर नजर रखेगी। किसी भी वाहन, वस्तुओं की जाँच कार्यपालक दण्डाधिकारी की उपस्थिति में की जाएगी तथा पूरी प्रक्रिया की विडियोग्राफी की जाएगी। उड़नदस्ता एवं स्थैतिक दल के द्वारा वाहनों की जाँच करते हुए विनम्र मर्यादित एवं शिष्ट आचरण के साथ करने का निर्देश दिया गया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी