- 55 बीयू व सीयू बदला गया, कई बूथों पर ईवीएम खराब होने की सूचना पर हलकान रहे अधिकारी
अरूण विद्रोही की रिपोर्ट। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। पंचायत आम निर्वाचन के दूसरे चरण के अंतर्गत मांझी प्रखंड के 23 पंचायतों के 330 बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग हुआ है। इस दौरान करीब 49.89 फीसद वोटिंग हुआ है। सुबह में वोटिंग की शुरूआत में महिला मतदाताओं की वोटिंग प्रतिशत अधिक रहा। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत बढ़ा। लेकिन शाम में महिलाओं की वोटिंग प्रतिशत घटने लगा। दिन के तीन बजे के बाद पुरूष मतदाताओं की संख्या में बढ़ोत्तरी होने लगी। शाम पांच बजे तक पुरूष 26.96 व महिला 22.93 फीसद वोटिंग किया है। वहीं सुबह में वोटिंग की शुरूआत में हीं कई बूथों पर ईवीएम में खराबी की सूचना मिलने लगी। सूचना मिलने के बाद अधिकारी बूथों पर जाकर ईवीएम में खराबी को दूर करते हुए वोटिंग की शुरूआत कराया। हालांकि इस दौरान ज्यादा समय तक वोटिंग बाधित होने की सूचना नहीं मिली है। परंतु प्रत्याशियों द्वारा वोटिंग प्रभावित होने के उपरान्त मतदाताओं की अतिरिक्त समय भी नहीं देने का मामला भी उठाया है। जिसे अधिकारी सिरे से खारिज कर दिया है। जानकारी के अनुसार सुबह में वोटिंग मांझी प्रखंड के विभिन्न बूथों पर ईवीएम में खराबी के कारण करीब 55 बीयू यानी बैलेट यूनिट और सीयू यानी कंट्रोल यूनिट को बदले जाने की सूचना मिल रही है। कई बूथों पर ईवीएम में मामूली खराबी आने के कारण उसे मास्ट्रर ट्रेनर व इंजिनीयरों द्वारा शीघ्र हीं ठीक कर दिया गया है।
30 बूथों पर ईवीएम में आयी खराबी, 55 बीयू व सीयू बदला गया
मांझी प्रखंड में पंचायत आम निर्वाचन के मतदान के दौरान ईवीएम में खराबी की सूचना मिलने पर दिन भर अधिकारी हलकान रहे। जहां से भी ईवीएम की खराबी की सूचना मिल रही थी, अधिकारी रिजर्व ईवीएम के साथ बूथों की ओर दौड़ते नजर आये। जानकारों की माने तो विभिन्न पंचायतों के करीब 30 बूथों पर ईवीएम में खराबी आयी, जिसे शीघ्र हीं बदल दिया गया है। इस क्रम में करीब 55 बीयू व सीयू बदले जाने की जानकारी मिली है।
सुबह में महिला वोटिंग में रही आगे तो शाम में 4.03 % पुरूषों ने अधिक की वोटिंग
पंचायत आम निर्वाचन के दूसरे चरण में मांझी प्रखंड में हुए मतदान में दोपहर के बाद महिला मतदाताओं में जीवित पुत्रिका यानी जुयूतिया का असर भी देखने को मिला है। सुबह सात बजे से दोपहर तक महिला मतदाताओं का वोटिंग प्रतिशत अधिक रहा। लेकिन शाम तीन बजे के बाद पुरूष मतदाताओं की वोटिंग प्रतिशत बढ़ने लगा। शाम पांच बजे तक पुरूष मतदाताओं ने करीब 26.96 फीसद और महिला मतदाताओं ने करीब 22.93 फीसद वोटिंग किया।
एक व दो अक्टूबर को होगी काउंटिंग
मांझी प्रखंड के 23 पंचायतों में मतदान समाप्त होने के बाद अब मतगणना करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार एक व दो अक्टूबर को छपरा स्थित जयप्रकाश इंजिनीयरिंग कॉलेज में मतगणना की जाएंगी। जिसको लेकर पूर्व से हीं तैयारी कर ली गई है। जानकारों की माने तो मतगण्ना के पहले दिन ही मुखिया, वार्ड सदस्य, बीडीसी व जिला पार्षद का रिजल्द आने की संभावाना है। जबकि सरपंच व पंच पद का रिजल्ट दो अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन हीं आने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
मांझी में वोटिंग ड्यूटी से गायब रहे 14 शिक्षकों से हुआ, शोकॉज
पंचायत आम निर्वाचन को लेकर बुधवार को मतदान संपन्न हो गया। मतदान को लेकर एक बूथ पर करीब छह मतदान कर्मियों को तैनात किया गया था। जिनमें करीब 14 शिक्षक चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित पाये गये है। जिसकी सूचना निर्वाची पदाधिकारी ने वरीय पदाधिकारी को सूचना दी। जिसे गंभीरता से लेते हुए ड्यूटी से अनुपस्थित मतदान कर्मियों से शोकॉज किया गया है। शोकॉज का संतोषजनक जवाब नहीं देने की स्थिति में एफआईआर दर्ज कराते हुए कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों में प्रवीण कुमार राजेन्द्र प्रसाद सिंह बृज कांत शशि नकुल उपाध्याय रंजीत राम सुगेश्वर राम विजय कुमार दास सिकन्दर राम बलेश्वर मांझी सुधांशू भूषण शर्मा प्रिय रंजन शिवपूजन मांझी राजू कुमार साह तथा अवनिन्द कुमार शामिल हैं।
वोटिंग का डीएम व एसपी ने लिया जायजा
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को शांतिपूर्ण, भयमुक्त एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला से लेकर प्रखंड स्तर अधिकारी दिन भी जुटे रहे। शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी नीलेश रामचन्द्र देवरे व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने विभिन्न बूथों हो रहे वोटिंग का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने शांतिपूर्ण वोटिंक कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। डीएम व एसपी बोगस वोटिंग का प्रयास करने वाले पर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
एक नजर में देंखे टाइम टू टाइम वोटिंग प्रतिशत
समय पुरूष महिला
11 बजे 12.2% 14.2%
01 बजे 12.2% 14.2%
03 बजे 18.10% 19.34%
05 बजे 26.96% 22.93%


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी