पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक विनय कुमार त्रिपाठी ने अपने एक दिवसीय निरीक्षण के दौरान बुधवार को छपरा-मशरक थावे- रेल खण्ड पर मशरक जंक्शन पर पहुंच यात्री सुविधाओं, रेल राजस्व में वृद्धि एवं संरक्षा सहित परिचालनिक क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों का गहन निरीक्षण किया।अपने निरीक्षण कार्यक्रम में महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी अपने निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से मंडल रेल प्रबंधक एवं अधिकारियों समेत विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए मशरक जंक्शन पहुँचे। उन्होंने प्लेटफार्म संख्या 01 पर स्थित सामान्य यात्री हाल,स्टेशन परिसर,कम्प्यूटरीकृत यात्री आरक्षण केंद्र का निरीक्षण किया तथा साफ-सफाई एवं रख-रखाव के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिया।निरीक्षण के क्रम में उनसे मशरक यात्री संघ के बृजमोहन तिवारी, डॉ पी के परमार ने यात्री सुविधाओं में वृद्धि के लिए ज्ञापन सौंपा। इसी क्रम में उन्होंने अधिकारियों समेत यात्री सुविधा विकास के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया,कार्य योजना की समीक्षा की और सम्बंधित को दिशा निर्देश दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा