रंजीत भोजपुरिया। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। पंचायत आम निर्वाचन के तहत द्वितीय चरण मांझी प्रखंड के 341मतदान केंद्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई। डॉ निलेश रामचंद्र देवरे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सारण एवं पुलिस अधीक्षक सारण संतोष कुमार द्वारा लगातार आज अपने दल बल के साथ विभिन्न मतदान केंद्र एवं संवेदनशील बूथों का औचक निरीक्षण किया गया एवं उपस्थित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों से फीडबैक भी प्राप्त किया। जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार समय 5:00 बजे तक 49.89% मतदान हुआ इसमें महिला मतदाता 22.93 प्रतिशत एवं पुरुष मतदाता का 26.96 मतदान हुआ। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में आज सभी मतदान केंद्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए बेहतर व्यवस्था की गई थी। सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी।सभी मतदान केंद्रों पर लगातार प्रतिनियुक्त जोनल एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी के द्वारा निगरानी की गई, जिससे सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा