रंजीत भोजपुरिया। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। पंचायत आम निर्वाचन के तहत द्वितीय चरण मांझी प्रखंड के 341मतदान केंद्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई। डॉ निलेश रामचंद्र देवरे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सारण एवं पुलिस अधीक्षक सारण संतोष कुमार द्वारा लगातार आज अपने दल बल के साथ विभिन्न मतदान केंद्र एवं संवेदनशील बूथों का औचक निरीक्षण किया गया एवं उपस्थित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों से फीडबैक भी प्राप्त किया। जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार समय 5:00 बजे तक 49.89% मतदान हुआ इसमें महिला मतदाता 22.93 प्रतिशत एवं पुरुष मतदाता का 26.96 मतदान हुआ। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में आज सभी मतदान केंद्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए बेहतर व्यवस्था की गई थी। सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी।सभी मतदान केंद्रों पर लगातार प्रतिनियुक्त जोनल एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी के द्वारा निगरानी की गई, जिससे सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुई।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी