- सदर प्रखंड में पंचायत चुनाव के दौरान बूथ के निकट टीके की डोज लेते दिखे मतदाता
मधेपुरा, 29 सितंबर। जिला में एक बार फिर 02 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर कोरोना टीकाकरण महाअभियान आयोजित किया जाएगा। इसके लिए जिला के सभी सत्र स्थलों पर टीके की डोज लगायी जाएगी। जिले के सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण शाही ने बताया 2 अक्टूबर को कोविड वैक्सीनेशन मेगा कंपैन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जिला भर में हजारों लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए जिला, प्रखंड एवम् पंचायत स्तर पर स्थापित सभी सत्र स्थलो पर विशेष अभियान चलाकर प्रथम एवं दूसरे डोज से वंचित लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।
अभियान में लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाने की होगी व्यवस्था :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार गुप्ता ने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कोविड वैक्सीनेशन मेगा कैंपेन के दिन जिला भर के सभी सेशन साइट पर लोगों को वैक्सीन की पहली और दूसरी दोनों डोज लगायी जाएगी। बताया कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद कोरोना संक्रमण की आशंका बहुत ही कम होती है। बावजूद इसके हमे पूरी सावधानी और सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। लोगों को अभी भी कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरीके से पालन करना चाहिए। घर से बाहर निकलने पर हमेशा अपने नाक और मुंह को ढकने के लिए मास्क , रुमाल, गमछा का इस्तेमाल करना आवश्यक है। महिलाएं इसके लिए दुपट्टा या साड़ी के पल्लू का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके साथ ही शारीरिक दूरी के नियम के तहत सभी लोगों को एक- दूसरे से कम से कम दो गज या छह फीट की दूरी बरतना चाहिए। इसके अलावा कुछ भी छूने की स्थिति में साबुन या हैंड सैनिटाइजर से अपने हाथों को साफ करना चाहिए ।
पंचायत चुनाव बूथ के निकट सत्र स्थलों का हुआ आयोजन –
बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे फेज में जिले के सदर प्रखंड में पंचायत चुनाव के लिए स्थापित किए गए पोलिंग बूथ के निकट स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड टीके की डोज लगाने के लिए सत्र स्थल स्थापित किए गए थे। बूथ पर अपना मतदान देने के साथ साथ जिन लोगों ने टीके की डोज अब तक नहीं लगवाए थे ,वे सत्र स्थलों पर टीकाकरण भी करते दिखे। चुनाव बूथ सहित अन्य टीकाकरण केंद्रों को मिलाकर 99 सत्र स्थलों पर करीब 2 हजार लोगों को कोरोना रोधी टीका का डोज लगाया गया।


More Stories
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ में महिला फाइलेरिया मरीजों पर विशेष फोकस
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि