संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। गंडक विभाग की भूमि का अतिक्रमण कर गांव के ही लोगों द्वारा पक्का दुकान निर्माण कराए जाने की सूचना पर अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम स्थानीय पुलिस के साथ उक्त स्थल पर पहुँच तत्काल रूप से निर्माण कार्य को बंद करा दिया। मामला अंचल क्षेत्र के पकवा इनार स्थित लौवा टेढ़ीघाट का है। अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम ने बताया कि सूचना मिली कि स्थानीय राजदेव सिंह एवं उनके पुत्र मनोज सिंह उर्फ नागेन्द्र सिंह द्वारा लौवा कला लघु नहर बांध की भूमि पर मकान-दुकान बनाकर अतिक्रमण किया जा रहा। जिसके तहत कारवाई की गई।अंचलाधिकारी ने बताया कि पूर्व में भी ग्रामीणों द्वारा इस बाबत सूचना दी गई थी। जिसकों लेकर अवर प्रमंडल पदाधिकारी, सारण नहर अवर प्रमंडल गंडक योजना ताजपुर को पत्र प्रेषित कर नहर विभाग द्वारा अधिगृहत भूमि की पूर्ण विवरण की मांग की गई थी। ताकि अवैध निर्माण की जांच की जा सके, जो अबतक अप्राप्त है। इस बीच निर्माण कार्य को रोकने के लिये गत 09 सितंबर को सीओ द्वारा पत्र के माध्यम से बनियापुर थाने को भी सूचना दी गई। बावजूद इसके निर्माण कार्य जारी था।जिसको लेकर अंचलाधिकारी, राजस्व कर्मचारी,पुलिस पदाधिकारी एवं गंडक विभाग के जेई ने उक्त स्थल पर पहुँच भूमि के मापी होने तक कार्य पर पूर्ण रूप से विराम लगा दिया। पदाधिकारियों ने बताया कि गंडक विभाग की अधिगृहित भूमि के पैमाइस के बाद अंतिम रूप से निर्णय लिया जाएगा। इस बीच नहर की भूमि पर किसी तरह का निर्माण कार्य कराए जाने पर संबंधित लोगों पर कानूनी कारवाई की जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा