संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। विश्व हृदय दिवस के अवसर पर बनियापुर रेफरल अस्पताल के पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी सह जिले के जाने-माने चिकित्सक व हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ प्रकाश ठाकुर ने बुधवार को शिविर का आयोजन कर निःशुल्क रूप से हृदय रोगियों की जांच कर परामर्श उपलब्ध कराई। हृदय रोग विशेषज्ञ ने बताया कि दिल की बीमारियों से बचने के लिये कुछ आवश्यक बिंदुओं पर ध्यान देने की जरूरत है, ताकि व्यक्ति अधिक समय तक स्वस्थ रहे।मसलन ब्लड प्रेशर पर नियमित निगरानी, ब्लड शुगर पर नियंत्रण, ब्लड कोलेस्ट्रॉल स्तर बनाये रखने की आवश्यकता है। साथ ही स्वस्थ्य हृदय के लिये समय-समय पर अपने चिकित्सक से सलाह लेते रहने पर बल दिया गया। डॉ श्री ठाकुर ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हृदय इंसान के महत्वपूर्ण अंगों में से एक है। हमारी गलत दिनचर्या की वजह से दिल की सेहत पर खराब असर पड़ रहा है।नतीजतन हृदयाघात की समस्या दिनोदिन बढ़ती जा रही है। देशभर में प्रतिवर्ष दिल की बीमारियों की वजह से 28 लाख लोग काल के गाल में समा रहे है। ऐसे में तनाव एवं ज्यादा कैलोरी वाले भोजन करने से बचते हुए, नियमित व्ययाम एवं प्रसन्नता पूर्वक जीवन जीने से काफी हद तक दिल की बीमारियों से बचा जा सकता है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा