रंजीत भोजपुरिया। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जिउतिया पर्व पर नदी में स्नान करने के दौरान पानी में डूबने से दो बच्चा समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत गुलटेनगंज स्थित डोमनीया घाट (ब्रह्म घाट) पर स्नान करने के दौरान नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लाल बाजार गांव निवासी छेदी नट का पुत्र अनिल नट बताया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह नदी तट पर स्नान करने के लिए गया था। जहां गहरे पानी में चले जाने से डूबकर उसकी मौत हो गई। जब तक नदी से उसका शव निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया। वहीं मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया है।
वहीं दूसरी घटना में सोनपुर थाना अंतर्गत सैदपुर स्थित गंगा नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। मृत बच्चा सोनपुर थाना क्षेत्र के रहीमापुर गांव निवासी शैलेश सहनी का 7 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार बताया गया है। स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में उसे पानी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना की सूचना मिलते ही बच्चे के घर वालों में कोहराम मच गया। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं तीसरी घटना में रिविलगंज थाना अंतर्गत गौतम स्थान नदी घाट पर जिउतिया पर्व को लेकर परिवार के साथ पहुंचे एक बच्चे की स्नान करने के दौरान डूबने से मौत हो गई। उसे डूबते देख नदी घाट पर मौजूद ग्रामीणों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन गहरे पानी में चले जाने के कारण वह डूब गया। इस घटना के बाद नदी घाट पर कोहराम मच गया। परिवार वालों का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया। वहीं सूचना के बाद रिविलगंज थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और बच्चे की तलाश को लेकर गोताखोरों को बुलाया गया। हालांकि समाचार प्रेषण तक बच्चे के शव को नदी से बरामद नहीं किया जा सका है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा