राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। दुनिया मे हक जिंदाबाद रहे। इसके लिए इमामे हुसैन ने कर्बला के मैदान में अपने खानदान सहित अपनी जान की शहादत कबूल किया। लेकिन भ्रष्ट, दुराचारी यजीद के आगे नहीं झुके। यह बातें पैगम्बरपुर छोटा चौक पर चेहल्लुम के मौके पर आयोजित शहीदे आजम कॉन्फ्रेंस में मौलाना शमशुल होदा मिस्बाही ने अपनी संबोधन में कही। उन्होंने कॉन्फ्रेंस में कहा कि दुनिया जब तक कायम रहेगी, तब तक शहीदे आजम इमामे हुसैन की अजीम शहादत को नहीं भूलेगी। शहीदों की शहादत अमर रहेगी। वहीं यजीदियों का नाम लेने वाला नहीं रहा।उन्होंने हक को बचाने के लिए इतनी बड़ी कुर्बानी दी,इस्लाम को रहती दुनिया तक जिंदा कर दिया। मौके पर कई मशहूर नात खानों ने शहीदे कर्बला की शान में मनकबत प्रस्तुत किया। नौजवान कमिटी द्वारा आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में हाफिज हसनैन रजवी, नईमुद्दीन अंसारी, जमीरुद्दीन राज सहित कई के नात,मनकबत से महफ़िल में जान आ गयी।मौके पर अहमद रजा खां नेसार अहमद, कोरैशी, आजाद कोरैशी, असगर अली, पप्पू अंसारी सहित भारी संख्या में लोग शामिल थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन