राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत दूसरे चरण में मांझी में सम्पन्न मतदान में चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित जिले के 14 शिक्षकों को जिला प्रशासन द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जारी नोटिस में यह कहा गया है कि अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों द्वारा नोटिस का वाजिब जबाब नही दिए जाने पर उनके खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराकर उनके विरुद्ध निलंबन की कारवाई की जाएगी। अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों में प्रवीण कुमार, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, बृज कांत शशि, नकुल उपाध्याय, रंजीत राम, सुगेश्वर राम, विजय कुमार दास, सिकन्दर राम, बलेश्वर मांझी, सुधांशू भूषण शर्मा, प्रिय रंजन, शिवपूजन मांझी, राजू कुमार साह व अवनिन्द कुमार शामिल हैं।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी