राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत दूसरे चरण में मांझी में सम्पन्न मतदान में चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित जिले के 14 शिक्षकों को जिला प्रशासन द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जारी नोटिस में यह कहा गया है कि अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों द्वारा नोटिस का वाजिब जबाब नही दिए जाने पर उनके खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराकर उनके विरुद्ध निलंबन की कारवाई की जाएगी। अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों में प्रवीण कुमार, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, बृज कांत शशि, नकुल उपाध्याय, रंजीत राम, सुगेश्वर राम, विजय कुमार दास, सिकन्दर राम, बलेश्वर मांझी, सुधांशू भूषण शर्मा, प्रिय रंजन, शिवपूजन मांझी, राजू कुमार साह व अवनिन्द कुमार शामिल हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा