राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक वीके त्रिपाठी ने एकमा रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एकमा रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं और यहां स्टेशन के सौंदर्यीकरण से संबंधित चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एकमा स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, शौचालय, वेटिंग हॉल, आरक्षित टिकट बुकिंग हेतु पीआरएस, पार्किंग निर्माण सहित स्टेशन के सुंदरीकरण कार्यों के अलावा परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। बाबत अधिकारियों को रूपरेखा तैयार करने को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्य को बेहतर करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया।
दो घंटे पहले मिली जीएम के निरीक्षण की सूचना
एकमा (सारण)। । एकमा रेलवे के स्टेशन अधीक्षक पीके राठौर ने बताया कि रेल कर्मियों को भी लगभग दो घंटे पहले ही सूचना मिली। इसके बाद महाप्रबंधक स्पेशल ट्रेन से एकमा स्टेशन पर बुधवार को अपराह्न 12.50 बजे एकमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंचे और औचक निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश देने के बाद वह स्पेशल ट्रेन से 13.18 बजे छपरा जं. के लिए रवाना हो गए।
एकमा विधायक व माकपा नेता ने जीएम का स्वागत किया
पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक वीके त्रिपाठी के एकमा स्टेशन पर निरीक्षण की सूचना पाकर स्पेशल ट्रेन की पहुंचने के पहले का विधायक श्रीकांत यादव, माकपा नेता अरुण कुमार, समाजसेवी योगेंद्र शर्मा, भाजपा मांझी पश्चिमी मंडल के अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह भी एकमा रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। जीएम श्री त्रिपाठी स्पेशल ट्रेन से प्लेटफार्म नंबर दो पर उतरने के बाद फुट ओवरब्रिज से होकर प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचने। जहां एकमा विधायक श्री कांत यादव, राजद नेता अवधेश यादव, माकपा नेता अरुण कुमार द्वारा संयुक्त रूप से फूल माला पहनाकर और गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर एकमा विधायक श्रीकांत यादव द्वारा महाप्रबंधक को एक ज्ञापन सौंपकर एकमा रेलवे स्टेशन पर लखनऊ-पाटलीपुत्र सुपरफास्ट, अवध असम एक्सप्रेस सहित अन्य कोरोना संक्रमण काल में बंद हुई मेल/एक्सप्रेस व सवारी गाड़ियों के परिचालन शुरुआत होने पर एकमा स्टेशन पर स्टोपेज पुनः बहाल कराए जाने की मांग की।
वहीं महाप्रबंधक ने कहा कि स्टोपेज बहाल करने का अधिकार रेलवे बोर्ड का होता है। क्षेत्र के लोगों की डिमांड को देखते हुए मैं इस संबंध में बात करुंगा। इस अवसर पर विधायक श्रीकांत यादव, माकपा नेता अरुण कुमार, राजेन्द्र गुप्ता, समाजसेवी योगेंद्र शर्मा, भाजपा मांझी पश्चिमी मंडल के अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक वीके त्रिपाठी, एसआरडीवाईएसटी,सीनियर डीओ आदि के अलावा स्टेशन अधीक्षक पीके राठौर, स्टेशन मास्टर आलोक कुमार, जितेंद्र प्रसाद, आशीष कुमार, सिंगल सेक्शन के चंदन कुमार, बसंत कुमार, एसएसई/पीडब्ल्यूएवाई विनय मणि त्रिपाठी, जेई संजय कुमार, आईओडब्ल्यू राकेश कुमार, सहायक मंडल इंजिनियर आरके मिश्रा, ट्रॉली मैन बिट्टू कुमार सहित आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारी व सुरक्षा बल आदि अन्य मौजूद रहे।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा