संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। दहेज में स्कोर्पियों की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालवालों द्वारा महिला को मारपीट कर घर से निकाले जाने के मामले में कोर्ट परिवाद के आधार पर बनियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें पति ,सास,ससुर एवं देवर सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों को नामजद किया गया है। मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के हुरहरा कला का है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता (हाल मोकाम) अमनौर थाना क्षेत्र के ढोरलाही कैथल निवासी 25 वर्षीया निशा कुमारी ने बताया है कि 29 मई 2019 को मेरी शादी हिन्दू रीति-रिवाज से हुरहरा कला निवासी अनुज कुमार के साथ संपन्न हुई थी। शादी में मेरे पिताजी उपहार स्वरूप चार पहिया वाहन देना चाहते थे। जिसपर ससुरालवालों ने अपनी इच्छा जताते हुए कहा कि गाड़ी की एवज में रुपये दे दीजिए हमलोग अपनी पसंद की गाड़ी खरीद लेंगे।जिसपर पिताजी राजी हो गए और गाड़ी की कीमत दे दी गई।साथ ही उपहार स्वरूप लाखों रुपये मूल्य के गहने- कपड़े एवं अन्य सामग्री भी भेंट की गई। इस बीच ससुरालवालों द्वारा गाड़ी नही खरीदी गई और शादी के दिन समाज और रिश्तेदारों के समक्ष स्कोर्पियों गाड़ी की नाजायज मांग की जाने लगी। हालांकि गांव समाज के लोगों द्वारा समझा-बुझाकर कर किसी तरह से शादी करा दी गई। मगर बाद में गाड़ी की मांग को लेकर ससुरालवालों द्वारा मुझे तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाने लगा। जिसको लेकर कई बार पंचायती भी हुई,लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला। इस बीच पति अनुज कुमार, ससुर प्रमोद कुमार सिंह, सास चिंता देवी, देवर अतुल कुमार, आनन्द कुमार एवं अन्य लोगों द्वारा मुझे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। साथ ही मेरे सारे गहने-कपड़े इन लोगों द्वारा अपने कब्जे में कर लिया गया। पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाते हुए बताया है कि फिलवक्त अपने मायके में रहकर गुजर- बसर कर रही हूँ। दहेज अधिनियम सहित अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन