संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। अखण्ड ज्योति आई हॉस्पिटल मस्तिचक के सौजन्य से गुरुवार को प्रखण्ड के ख़बसी में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जहाँ गांव सहित आसपास के इलाकों के सैकड़ो पुरुष-महिला रोगियों ने पहुँच अपने नेत्र का परीक्षण कराया।डॉ श्यामनंदन किशोर एवं उनके सहयोगी आशुतोष कुमार, सोनु कुमार एवं ललन राय के द्वारा नेत्र परीक्षण कर उचित परामर्श दिया गया। इसके पूर्व समाजवादी नेता शम्भू सिंह एवं जिलापार्षद गीतू सिंह द्वारा बैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर शिविर का उदघाटन किया गया। चंद्रावती देवी, आशा देवी, जंगबहादुर साह, ललन साह, वसंत शर्मा, उर्मिला देवी सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि स्थानीय स्तर पर निःशुल्क नेत्र जांच की सुविधा मिलने से हमलोगों को आर्थिक और शारीरिक रूप से काफी बल मिला है।नेत्र जांच शिविर का आयोजन समाजसेवी स्व चंदेश्वर सिंह एवं स्व कृष्णगोपाल सिन्हा के पुण्य स्मृति में ख़बसी त्रिदेव मंदिर के समीप स्थित तृणमूल कांग्रेस के हिंदी प्रकोष्ठ के सचिव राजेश सिन्हा के दरबाजे पर किया गया। मौके पर स्थानीय जिला पार्षद गीतू सिंह, शंभु सिंह, भोला सिंह, उमेश राय, अवधेश सिंह, रंजन ओझा,सतेंद्र सिन्हा, अमित सिन्हा, आशुतोष सिंह, धीरज सिंह, सूरज सिंह सहित दर्जनों समाजसेवी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा