राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत चौथे चरण में 20 अक्टूबर को होनेवाले चुनाव के लिए हो रहे नामांकन के चौथे दिन भी अभ्यर्थियों की संख्या काफी कम दिखी। आलम ये था कि मुखिया, सरपंच, बीडीसी एवं वार्ड सदस्य के लिए बनाये गये नामांकन काउंटर खाली खाली दिखे। वही पंच के लिए बनाए गए नामांकन काउंटर पर थोड़ी भीड़ थी। हालांकि अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए पंच पद के लिए नामांकन काउंटर बढ़ाये जाने के बाद अभ्यर्थियों को राहत मिली। 343 पदों के लिए होनेवाले चुनाव के नामांकन के चौथे दिन कोंध पंचायत की निवर्तमान मुखिया रूबी देवी, बसहिया पंचायत से घनश्याम राय सहित 15 अभ्यर्थियों ने मुखिया पद के लिए नामांकन किया। वही भोरहां पंचायत से ललन महतो उर्फ ललन फकीर की पत्नी कलावती देवी हेलीकॉप्टरनुमा गाड़ी से नामांकन करने पहुँची थी जो लोगो के आकर्षण का केंद्र बनी थी। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राकेश रौशन ने बताया कि गुरुवार को सरपंच पद के लिए 16 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया वही बीडीसी पद के लिए 13 उम्मीदवारों ने नामांकन किया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी