पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखण्ड के 15 पंचायत में चल रहे नामांकन के चौथे दिन गुरुवार को प्रत्याशियों एवं समर्थकों की भीड़ से मुख्य सड़क पर वाहनों की भीड़ लगी रही।प्रखण्ड कार्यालय के मुख्य गेट पर फूल बेचने वालों ने भी खूब कमाई की। हालांकि कार्यालय गेट पर लगे बैरियर से अंदर किसी भी समर्थक को पुलिस प्रशासन ने नही घुसने दिया। सीओ ललित कुमार सिंह,थानाध्यक्ष राजेश कुमार, हेल्प डेस्क इंचार्ज अरुण पाठक सहित अन्य पुलिस बल के साथ पूरी तरह मुस्तैद रहे। प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मो आसिफ सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी से समन्वय कर नामांकन कार्य पूर्ण कराने में देर शाम तक जमे रहे। मुखिया पद से नामांकन करने वाले प्रमुख लोगो मे मदारपुर पंचायत से डॉ जितेन्द्र सिंह की माँ मीना देवी सिर्फ प्रस्तावक एवं समर्थक के संग बगैर भीड़ भाड़ के प्रखण्ड कार्यालय पहुँची। मीना देवी ने नामांकन के बाद कहा कि पंचायत में विकास एवं खुशहाली लाने की ठानी है इसीलिए बगैर दिखावे के मतदाताओं की राय से नामांकन करने पहुँची। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मो आसिफ ने बताया कि गुरुवार को मुखिया पद पर 32, पंचायत समिति सदस्य पर 36, सरपंच पद पर 13,पंच पद पर 126, वार्ड सदस्य के पद पर 203 नामांकन दाखिल हुआ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा