नरक की जिंदगी जी रही है बाजार के लोग, पूछें जिम्मेदार कौन
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। मुख्यालय बाजार गड्ढे में तब्दील सड़क से लोगों को परेशानी पहले से ही थी। इधर लगातार हो रही बरसात ने इस समस्या को और अधिक गंभीर बना दिया है। सड़कों पर उभरे अनगिनत गड्ढ़ों में जलभराव होने से लोग यहां गिर कर घायल हो रहे हैं। चारपहिया वाहन इन गड्ढ़ों में फंस जा रहे हैं। मशरक बाजार की सड़कों की दुर्दशा एवं इस मामले में प्रशासनिक व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से लोगों में नाराजगी है।स्थानीय लोगों का कहना है कि बाजार क्षेत्र के महत्वपूर्ण कार्यालय,बैंक, प्रखंड व अंचल कार्यालय के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों का इस रोड से आना जाना होता है। और आने जाने वाली यह सड़क विभागीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की घोर उपेक्षा का शिकार है। मशरक स्टेशन रोड की सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो गई है । जल निकासी का प्रबंध नहीं होने से सड़क पर नाला का पानी बहता है। इस सड़क पर जलजमाव से संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका से लोग चितित है। मुख्य बाजार की सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। सड़क पर उभरे गड्ढे आम यात्रियों के अलावा प्रसव के लिए अस्पताल जाने वाली गर्भवती महिलाओं के लिए पीड़ादायक साबित हो रहे हैं। मशरक बाजार निवासी स्वर्ण व्यवसायी विजय सोनी समेत दर्जनों लोगों का कहना है कि हल्की बरसात में सड़क पर बने गड्ढों में पानी भर जाता है। यदि इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मशरकवासी इसके खिलाफ आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।वही मुखिया संघ के अध्यक्ष व पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह बताते हैं कि सड़क के किनारे जिला परिषद की जमीन हैं जो स्थानीय लोगों के घरो के सामने है उसी पर दुकान बनाने का टेंडर निकाल, दुकान के लिए कड़ोरो रूपये जमा करा लिये है जहां पीछे के लोगों की पहली मांग है कि पहले सड़क नाला बनाया जाए फिर दुकान बनाया जाए। इसी को लेकर विवाद चल रहा है। जिससे दुर्गा मन्दिर से पुराने रेलवे स्टेशन तक की सड़क पर मामूली बरसात में घुटना भर पानी लगा रहता है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी