सड़क हादसे में अधेड़ व्यक्ति कि मौत, बेटी घायल
इसुआपुर(सारण)। प्रखण्ड के सहवां गांव में पीक-अप के धक्के से गांव के ही 70 बर्षीय सजावल सिंह की मौत हो गई है। वही उनकी 48 वर्षिय पुत्री गम्भीर रूप से घायल हो गई है । जिनका इलाज सीएचसी में चल रहा है । प्राप्त जानकारी के अनुसार सजावल सिंह अपनी पुत्री के साथ सड़क पार कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार से आ रही पीक-अप गाड़ी जिसका नम्बर बीआर 04 जी ए 3684 है से धक्का लगने से दोनों घायल हो गए। जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से सीएचसी लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सजावल सिंह को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। लेकिन जाने के क्रम में रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद उनका शव आते ही घर मे कोहराम मच गया। घटना की खबर पर मुखिया संघ के अध्यक्ष संगम बाबा , विकास बाबा, अनुज सिंह, अभिषेक गिरि, विकास गिरि, रघुवीर सिंह, धुपन सिंह, केदार सिंह, शत्रुघ्न सिंह सहित दर्जनों लोग आए तथा पीड़ित परिवार को सान्त्वना दी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा